कोटा-बूंदी सीट पर 24 राउंड में होगी 14.87 लाख मतों की गणना

कोटा-बूंदी सीट पर 24 राउंड में होगी 14.87 लाख मतों की गणना
WhatsApp Channel Join Now
कोटा-बूंदी सीट पर 24 राउंड में होगी 14.87 लाख मतों की गणना


कोटा, 1 जून (हि.स.)। 18वीं लोकसभा के लिये सात चरणों में हुये मतदान के बाद अब देशवासियों को चार जून की मतगणना का तेजी से इंतजार है। राजस्थान की हॉट सीट कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के बीच सीधी टक्कर है।

चार जून मंगलवार को कोटा सीट पर 24 राउंड में मतगणना होगी, जिसमें 14.87 लाख मतदाताओं से हार-जीत तय होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती का पहला रुझान सुबह 8.20 आने की संभावना रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस सीट पर करीब 10 हजार कर्मचारियों की सहभागिता रहेगी। जिसमें 7 हजार कर्मचारी मतगणना के लिए मौजूद रहेंगे। मतों की गिनती में 4 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।

जिला कलक्टर गोस्वामी ने बताया कि कोटा-बूंदी लोकसभा सीट की 24 राउंड में मतगणना होगी। मतों को गिनने के लिए कुल 8 कमरे बनाये गये हैं। प्रत्येक कमरे में 14 ईवीएम रहेगी। मतगणना केंद्र स्थल पर बिना कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार पानी व छाया की व्यवस्था की गयी है। दो कमरों में 27 टेबल पर बैलेट पेपर की गिनती होगी। एक कमरे में आरओ, जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। 2 काउंटिंग ऑब्जर्वर भी उपलब्ध होंगे।

6 जून तक विजयी जुलूस नहीं-

जिला कलक्टर ने बताया कि 6 जून तक धारा 144 लागू रहेगी। जुलूस या सार्वजनिक स्थान पर सभा नहीं हो सकेगी। कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में 71.26 फीसदी मतदान हुआ है। कुल 20 लाख 88 हजार 023 मतदाताओं में से 7 लाख 88 हजार 089 पुरूष व 6 लाख 99 हजार 768 महिला और 22 ट्रांसजेडर्स सहित कुल 14 लाख 87 हजार 879 ने मतदान किया। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.86 रहा. 68.93 प्रतिशत महिला और 57.89 प्रतिशत ट्रांसजेडर्स ने वोट डाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story