‘नो योर आर्मी मेला’ : भारतीय सेना की अत्याधुनिक तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन, राज्यपाल पहुंचे
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड ने जयपुर में छह दिवसीय ‘नो योर आर्मी मेला’ को एक उत्तम यादगार बना दिया। यह जनसंपर्क कार्यक्रम देशभक्ति की भावना, जिज्ञासा और भारतीय सेना के प्रति सम्मान से सराबोर रहा और कल अपने भव्य समापन की ओर बढ़ रहा है।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार आज मेले में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को औपचारिक गरिमा प्रदान की और सेना एवं नागरिकों के बीच स्थायी बंधन को पुष्ट किया। उनके साथ, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड व कई अन्य वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने सेना के जवानों और आगंतुकों के साथ हार्दिक संवाद किया और राष्ट्र की रक्षा में भारतीय सेना की अडिग प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने जयपुरवासियों की उत्साही, निरंतर और जबरदस्त भागीदारी के लिए गहरी प्रशंसा व्यक्त की, जिसने इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय गौरव का जीवंत उत्सव बना दिया और जिम्मेदारी एवं प्रतिबद्धता की भावना को प्रज्वलित किया।
‘अपनी सेना को जाने मेला’ ने सेना की ऑपरेशनल कैपेबिलिटी और तकनीकी उत्कृष्टता का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया। आगंतुकों ने यांत्रिक प्लेटफार्म, पैदल सेना के हथियार, तोपखाने और हवाई रक्षा प्रणालियों, अनमैनड एयरियल व्हीकल्स (UAVs) और उन्नत संचार उपकरणों की प्रभावशाली प्रदर्शनी देखी। इसके साथ ही सैनिक संवाद क्षेत्र और सिमुलेटरों ने नागरिकों को आधुनिक भारतीय सेना की पेशेवर दक्षता, तत्परता और अत्याधुनिक क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

