विधायक बाल मुकुन्द आचार्य ने पत्रकारों के साथ मनाया पतंगोत्सव

विधायक बाल मुकुन्द आचार्य ने पत्रकारों के साथ मनाया पतंगोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
विधायक बाल मुकुन्द आचार्य ने पत्रकारों के साथ मनाया पतंगोत्सव


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। हवामहल विधायक बालमुकुन्द आचार्य ने मकर सक्रांति के पावन पर्व पर पत्रकार परिवारों के साथ पतंगोत्सव मनाया। पतंगों के माध्यम से परिदों के बचाने, बेटी बचाओं, बिजली बचाओं, भू्रण हत्या बन्द करो सहित अनेक श्लोगन की पतंग उड़ाकर शहर वासियों को जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक बालमुकुन्द आचार्य ने कहा कि हमें सक्रांति का त्यौहार सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने एवं सुबह-शाम पतंगबाजी नही करने का आवाहन किया जिससे बेजुबान परिदों को घायल होने से बचाया जा सके।

हर साल की भांति पतंगोत्सव के साथ पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने क्लब सदस्यों एवं परिजनों को मकर सक्रांति की बधाई देते हुए उनका आभार जताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुन्द आचार्य को प्रेस क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी सहित कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, दिनेश कुमार शर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पत्रकार परिवार ने प्रेस क्लब छत से उड़ी उड़ी रे पतंग मेरी उड़ी रे......................., चली चली रे पतंग मेरी चली रे..............., उड़ी उड़ी जाय उड़ी उड़ी जाय दिल की पतंग मेरी उड़ी उड़ी जाय पर मनोरंजन के साथ पतंगोत्सव मनाया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जैन पारस, बृहस्पति शर्मा, श्याम माथुर, रामानुज पंचौली, योगेन्द्र शर्मा, हीरा सिंह, निखिलेश कुमार शर्मा, कानाराम कड़वा, संजय सैनी, प्रदीप शेखावत, सत्यनारायण पारीक, रेखराज सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story