वैर में किसान महापंचायत बुधवार को, आंदोलन की बनेगी रणनीति
भरतपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी ) के कार्य को शीघ्र पूरा कर किसानों के लिये सिंचाई पानी उपलब्ध कराने तथा एनसीआर से भरतपुर और डीग को बाहर करने तथा 10 -15 साल पुराने डीज़ल और पैट्रोल के वाहनों से रोक हटाने की मांग को लेकर किसान 28 फरवरी को वैर तहसील के गांव गोविन्द पुरा में किसान महपंचायत होगी।
किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने बताया कि 10 वर्ष पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों को बंद करने से जनता को भारी नुकसान होगा जिले में लाखों लोग और बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पानी का व्यापक संकट है। बाणगंगा नदी, गम्भीर और रुपारेल कई दशक से सूखी पड़ी हुई है। ड़बल इन्जन सरकार को जल्द ईआरसीपी को पूरा करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुराधा/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।