जयपुर में खेलो इंडिया वुमेन्स लीग रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर में खेलो इंडिया वुमेन्स लीग रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर में खेलो इंडिया वुमेन्स लीग रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन


जयपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया वूमेंस लीग का आयोजन जयपुर के चौगान स्टेडियम में किया जा रहा है।

रग्बी संघ के संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह ने बताया की भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन व राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ जयपुर के सहयोग द्वारा आयोजित वूमेन लीग में लगभग छह सौ से अधिक महिला खिलाड़ियों ने जयपुर में भाग लिया है।

रविंद्र सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में चौदह-अठारह व सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता,एडिशनल डायरेक्टर डीपीआर गोविंद पारीक, सचिव कुलदीप सिंह,कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, टीवी अठारह के डायरेक्टर अमित भट्ट, पृथ्वी सिंह राठौर(स्टेट मैनेजर विधायक आवास) आशीष पाराशर(उपाध्यक्ष राजस्थान रग्बी संघ) विकास चौरसिया एवम अमित मौर्या (आईआरएफसी) मनोज शर्मा, (सहसंयोजक स्वच्छ भारत अभियान) बैंक ऑफिसर सनवर खालवा, लोकेश शर्मा ने किया है। रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष जीतेश कुमार ने बताया की सीनियर बालिका वर्ग में फाइनल जयपुर बुल्स व सांभर फाउंडेशन के बीच हुआ जिसमें जयपुर बुल्स विजेता रही।रग्बी संघ के सचिव कुलदीप सिंह ने बताया की जूनियर बालिका वर्ग में कन्वर्जेंस क्लब व डीआर क्लब के मध्य हुआ जिसमें डीआर क्लब विजेता रही।

राजस्थान रग्बी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बाहर से आने वाली सभी टीमों का गुलाबी नगरी जयपुर में स्वागत किया और बताया की खेल को खेल की भावना से खेले। मिश्रा ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में खेलो इंडिया वूमेंस खेल खिलाया जा रहा है। जिसमे खिलाडियों को लाखो रुपए की इनाम दी जा रही है। साथ ही सब जूनियर बालिका वर्ग में कनोरजीयस एवं निवारू फाइटर के बीच में फाइनल मैच खेला गया। जिसमे कनोरजीयस क्लब विजेता रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story