खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी फुटबॅाल प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में 17 व 18 फरवरी को
जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आगामी 17 व 18 फरवरी को जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया वुमेंस लीग का आयोजन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
राजस्थान रग्बी फुटबॉल के कोषाध्यक्ष जितेश कुमार ने बताया कि भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन एवं राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ जयपुर के सहयोग से जयपुर के चौगान स्टेडियम में 17 व 18 फरवरी को पूरे प्रदेश के लगभग 600 से अधिक महिला खिलाड़ी भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में 14 व 18 वर्ष के साथ सीनियर वर्ग महिलायें इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखायेंगी। साथ ही विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 3 लाख रुपये की राशि दी जायेगी।
राजस्थान रग्बी फुटबॉल के प्रदेश अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने चौगान स्टेडियम का जायजा लिया और राजस्थान रग्बी संघ के साथ जयपुर में होने वाला खेलो इंडिया वुमेंस लीग के भव्य आयोजन के लिये रग्बी संघ की टीम को निर्देशित किया । इस अवसर पर खेलो इंडिया वुमेंस लीग में भाग लेने के लिये या पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये राजस्थान रग्बी फुटबॉल के कोषाध्यक्ष जितेश कुमार 9024449380 से सम्पर्क कर सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।