तीन मुहूर्त के बाद 16 दिसंबर से खरमास शुरू

तीन मुहूर्त के बाद 16 दिसंबर से खरमास शुरू
WhatsApp Channel Join Now


तीन मुहूर्त के बाद 16 दिसंबर से खरमास शुरू


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। देवउठनी एकादशी के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है । शादियों के सीजन में बारातियों व बैंड बाजों से मैरिज गार्डनों की रौनक बढ़ गई है। जगह-जगह पर वैवाहिक रस्मों का दौर जारी है । मैरिज गार्डन ,सामुदायिक केंद्रों में मेहमानों को दावत दी जा रही है। लेकिन चातुर्मास के बाद 23 नवंबर से शुरू हुए मुहूर्त 14 दिसंबर तक ही है। इसके बाद 16 दिसंबर से खरमास शुरू होगा और फिर से शादी पर रोक लग जाएगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि अगले साल मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी से मांगलिक कार्यक्रम शुरू होंगे। फिर 14 मार्च को खरमास लगेगा। उसके बाद 18 से 26 अप्रैल तक शादियों के मुहूर्त होंगे। मई और जून में गुरु और शुक्र ग्रह अस्त होने से एक बार फिर से शादियां नहीं हो सकेंगी, लेकिन जुलाई में फिर से विवाह के मुहूर्त मिलेंगे। लेकिन चातुर्मास के बाद मांगलिक कार्य रुक जाएंगे। इस साल विवाह के लग्न 14 दिसंबर तक रहेंगे। फिर 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में आने से खरमास शुरू हो जाएगा। इस दौरान शादियां नहीं होंगी। ऐसे में अगले साल मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी से फिर से विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story