बीकानेर में खादी महोत्सव मंगलवार को, राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम
बीकानेर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना नई दिल्ली के निर्देशानुसार राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे सुदर्शन सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में खादी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य डा.नंदिता सिंघवी ने बताया कि खादी महोत्सव के तहत खादी और चरखा की वर्तमान युग में प्रासंगिकता, विषय पर व्याख्यान और परिचर्चा आयोजित की जाएगी। प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि कार्यक्रम प्रोफेसर मनोज दीक्षित , कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। डूंगर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.ब्रजरतन जोशी वशिष्ठ अतिथि होंगे। कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सचिव अजीत सिंह सिंघवी मुख्य वक्ता होंगे।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।