कटारिया ने दी नसीहत, संगठन के लिए खप गए सैकड़ों लोग, हमें किस बात की हेकड़ी

WhatsApp Channel Join Now
कटारिया ने दी नसीहत, संगठन के लिए खप गए सैकड़ों लोग, हमें किस बात की हेकड़ी


उदयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को उदयपुर में सुंदर सिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला में जनसंघ के वरिष्ठ नेता स्व. सुंदर सिंह भंडारी को याद किया। उन्होंने कहा कि संगठन को इस मुकाम तक पहुंचाने में भंडारी जैसे सैकड़ों लोगों का समर्पण है, इसलिए हमें हेकड़ी नहीं करनी चाहिए।

कटारिया ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक बार सुंदर सिंह भंडारी ने समय पर कार्यक्रम शुरू कर दरवाजे बंद करवा दिए थे। जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया थोड़ी देर से पहुंचे, तब भी दरवाजे नहीं खुलवाए। यह भंडारी की समय पाबंदी और अनुशासन का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि भंडारी जैसे नेता बेहद सादगीपूर्ण जीवन जीते थे। रोटी तक का जुगाड़ मुश्किल था, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी अपने संकल्प से समझौता नहीं किया। कभी मंदिर, कभी रेलवे स्टेशन या दुकानों के बाहर तख्ती पर सो जाते थे, फिर भी हमेशा राष्ट्र निर्माण में जुटे रहे।

कटारिया ने एक और प्रसंग साझा किया कि भंडारी हमेशा रेल के थर्ड क्लास डिब्बे में यात्रा करते थे, जबकि उसी ट्रेन के फर्स्ट क्लास में पूर्व मुख्यमंत्री सुखाड़िया सफर करते थे। स्टेशन पर उतरते वक्त सुखाड़िया खुद भंडारी के पास गए और उनका आशीर्वाद लिया। यह दिखाता है कि वैचारिक मतभेदों के बावजूद भंडारी के आदर्शों का सभी सम्मान करते थे।

कार्यक्रम में कटारिया ने युवाओं को भंडारी के अनुशा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story

News Hub