कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 16 अक्टूबर से केईएम में

WhatsApp Channel Join Now


अजमेर, 14 अक्टूबर (हि.स)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वतन को जानो चौथे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 16 अक्टूबर से किंग एडवर्ड मेमोरियल स्टेशन रोड में किया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि माय भारत नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित चौथे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत अजमेर में कश्मीरी युवाओं का दल 16 से 21 अक्टूबर तक रहेगा। कश्मीर के छह जिलों श्रीनगर, बड़गाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामुला के 132 प्रतिभागी अजमेर पहुंच रहे हैं। 18 से 22 आयु वर्ग के युवा इसमें शामिल होंगे। इनमें 120 संभागी एवं दो-दो टीम लीडर है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अजमेर एवं राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत एवं खानपान, रहन-सहन को समझने और कश्मीरी संस्कृति के संबंध में युवाओं से चर्चा परिचर्चा की जाएगी। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं के अनुभव साझा करना और उनके विकास के लिए अपेक्षाएँ, सशक्तीकरण और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए आगे बढ़ने का रास्ता जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जायेंगे । इसके अतिरिक्त उद्यमिता, कौशल विकास और करियर मार्गदर्शन पर सत्र भी आयोजित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रतिभागियों की भोजन और आवासीय व्यवस्था किंग एडवर्ड मेमोरियल होटल स्टेशन रोड अजमेर में सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 6 दिन तक चलेगा। इसमें तीन दिन 16, 17 एवं 21 अक्टूबर को किंग एडवर्ड मेमोरियल होटल में कार्यक्रम होंगे। तीन दिन 18 से 20 अक्टूबर युवाओं को अजमेर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाना है। कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार युवाओं को राजस्थान की कला, संस्कृति को दिखाना प्रमुख उद्देश्य है।

मीना ने बताया कि वतन को जानो कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में कश्मीर से आए प्रतिभागियों की अपेक्षाओं के सम्बन्ध में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य अनूप कुमार अत्रौ द्वारा संवाद किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई जाएगी। जिला युवा अधिकारी चूरू मंगलराम जाखड़ नेहरू युवा केन्द्र, माय भारत तथा युवा एवं खेल मंत्रालय की गतिविधियों के बारे में बताएंगे। प्रबंधन अध्ययन विभाग के प्रमुख डॉ. हरभजन सिंह कश्मीरी युवाओं के साथ राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर चर्चा करेंगे। इस दिन केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। इनके साथ नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक श्री कृष्ण लाल, पश्चिमी क्षेत्रा के क्षेत्राीय निदेशक डॉ. भुवनेश जैन, दयानन्द कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए कालबेलिया नृत्य, राजस्थानी काव्य पाठ एवं राजस्थानी गीतों के बारे में सत्र आयोजित होंगे। वीरांगना हाडी रानी के बारे में भी बताया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गुरुवार 17 अक्टूबर को दयानन्द कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. भरत भूषण शर्मा स्वाधीनता संग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। राजनैतिक विज्ञान के प्राचार्य सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय डॉ. मनोज अवस्थी कश्मीर घाटी के मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा युवाओं से संवाद किया जाएगा। मानवीय संसाधन प्रबंधक ध्वनी मिश्रा करियर सम्बन्धी मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी युवाओं से संवाद करेंगे। अनूप कुमार अत्रौ विकसित भारत 2047 पर चर्चा करेंगे। सांस्कृतिक आदान-प्रदान सत्रा में कूपवाड़ा, बड़गांव, बारामुला, श्रीनगर एवं अनन्तनाग के लोक नृत्यों के साथ-साथ घूमर नृत्य की प्रस्तुति भी होगी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 18 नवम्बर को तिलोनिया के बेयरफूट कॉलेज में जीवन्त प्रशिक्षण होगा। उद्यमिता, कौशल विकास एवं सौर उर्जा के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया जाएगा। प्रतिभागियों को किशनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण भी करवाया जाएगा। इस कड़ी में शनिवार 19 अक्टूबर को दरगाह, अढ़ाई दिन झोंपड़ा, राजकीय संग्रहालय, फिल्म लाइब्रेरी, गांधी भवन लाइब्रेरी एवं राजकीय केन्द्रीय बालिका विद्यालय के भ्रमण का कार्यक्रम है। अजमेर के इतिहास से सम्बन्धित लेजर शो भी दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रविवार 20 अप्रेल को सेवन वन्डर पार्क, पृथ्वीराज स्मारक, सैण्ड आर्ट पार्क पुष्कर, पुष्कर बाजार, मेयो कॉलेज एवं आनासागर चौपाटी भ्रमण का कार्यक्रम है। सोमवार 21 अक्टूबर को भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं से सम्बन्धित सत्र क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग माण्डले द्वारा लिया जाएगा। इस दिन समापन सत्र भी आयोजित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story