करवा चौथ- सोलह श्रृंगार के आगे शर्माया चांद

WhatsApp Channel Join Now
करवा चौथ- सोलह श्रृंगार के आगे शर्माया चांद


करवा चौथ- सोलह श्रृंगार के आगे शर्माया चांद


जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। सुहाग की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा। सर्वार्थसिद्धि योग में महिलाओं ने सजधज कर सोलह श्रृंगार कर चुनड़ी की साड़ी और आभूषण पहने। पहला करवा चौथ मनाने वाली नवविवाहिताओं में खासा उत्साह देखा गया। शाम को चांद निकलने से पहले महिलाओं ने पूजन-अर्चना की और चंद्र दर्शन के बाद सुहागिनों ने अध्र्य देकर व्रत खोला। वहीं बड़ों का आशीर्वाद लिया। अविवाहित कन्याओंं ने अच्छे वर के लिए व्रत रखा। चन्द्रोदय होने पर महिलाओं ने चलनी से चांद के दर्शन किए। पति के हाथों से जल और मिठाई ग्रहण किए। पति ने पत्नी को उपहार दिए। इससे पूर्व सुबह चौथ माता की पूजा की और चौथमाता की कथा सुनी। बायना कल्प कर कई सुहाग के सामान घर के सदस्यों को दिए। नवविवाहिताओं के पीहर पक्ष से करवा, साड़ी और उपहार भेजे गए। हल्दियों का रास्ता, गोपालजी का रास्ता स्थित चौथमाता के मंदिर में महिलाओं ने पूजा अर्चना की। महिलाएं सुबह मंगलगीत गातीं हुई पहुंची और सामूहिक रुप से पूजन किया। विद्याधर नगर स्थित वसुंधरा लेडीज क्लब की ओर से सुहाग महोत्सव का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story