कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने जालोर में लिया जैन संतों से आशीर्वाद
जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे। राज्यपाल गहलोत ने सायला के भाण्डवपुर महातीर्थ पहुंच कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया। गहलोत ने मंदिर में मौजूद जैन संतों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर विश्व शांति व विश्व कल्याण के दिशा में काम करने की जरूरत हैं।
कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने कहा कि हर व्यक्ति चाहता है कि उसका परिवार स्वस्थ, समरस व सशक्त रहे। साथ ही सब सुखी हो सब निरोगी रहे, हमें एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर मदद करनी होगी। इस प्रकार के कामों को करने के लिए ऋषि मुनि व संतो का मार्गदर्शन मिलता रहता है। गहलोत ने कहा कि मैं युवा पीढी से आह्वान करता हूं कि वे नशा मुक्त होकर धर्म व संस्कृति को अंगीकार करें और देशहित में काम करें।
कर्नाटक के राज्यपाल को जोधपुर में दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पूर्व कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शनिवार सवेरे को जोधपुर पहुंचे। यहां उनका भावभीना स्वागत किया गया। जोधपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे जालोर के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल आज रात्रि विश्राम जोधपुर सर्किट हाउस में करने के बाद रविवार सुबह साढे बजे जोधपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।