कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव: देशभक्ति गीतों के साथ लाइव बैंड का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव: देशभक्ति गीतों के साथ लाइव बैंड का प्रदर्शन


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाने और ‘ऑपरेशन विजय’ में शहीद नायकों की निस्वार्थ सेवा के लिए, सप्त शक्ति कमान के चेतक कोर ने गुरुवार को बठिंडा सैन्य स्टेशन में अपनी सेना को जाने थीम के तहत हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस प्रदर्शन ने बठिंडा और उसके आसपास के इलाकों से बहुत अधिक लोगों को आकर्षित किया, जिसमे बठिंडा के विभिन्न स्कूलों के 1500 से अधिक छात्र छात्राएं और एन सी सी कैडेट्स मौजूद थे। वहां उपस्थित नागरिक भारतीय सेना के नवीनतम हथियारों, उपकरणों और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रभावशाली प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए। देशभक्ति गीतों के साथ लाइव बैंड के प्रदर्शन और ऑपरेशन विजय पर प्रेरक फिल्म ने कार्यक्रम के उत्साह को और बढ़ा दिया। इस कार्यक्रम में वीर सैनिकों और अधिकारियों के साथ छात्रों की बातचीत भी शामिल थी, जिससे युवा मनो को सैन्य जीवन की एक झलक प्रदान हुई तथा सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए सभी युवाओं में भविष्य की आकांक्षाएं प्रेरित हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story