भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट द्वारा कारगिल विजय दिवस मोटरसाइकिल अभियान को दिखाई हरी झंडी
जयपुर, 24 जून (हि.स.)। कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय सेना और आर्टिलरी रेजिमेंट द्वारा आयोजित डी पांच मोटरसाइकिल अभियान को जीओसी आर्टिलरी डिवीजन द्वारा 24 जून को अलवर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार टीम में आठ मोटरसाइकिल सवार शामिल हैं जो 15 दिनों में 1750 किमी की दूरी तय कर रहे हैं और 26 जून 2024 को नई दिल्ली पहुंचेंगे। यह अभियान अब तक अहमदाबाद, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर से होकर गुजर चुका है। दिल्ली में, यह देश के अन्य कोनों से समान अभियानों के साथ जुड़ेगा और द्रास की ओर 1000 किमी की दूरी के लिए आगे बढ़ेगा। डेल्टा 5 मोटरसाइकिल अभियान का उद्देश्य कारगिल युद्ध के दौरान आर्टिलरी रेजिमेंट द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। आर्टिलरी की सटीकता, मारक क्षमता और रणनीतिक समर्थन भारतीय सेना के पक्ष में पलड़ा झुकाने में महत्वपूर्ण थे। यह अभियान न केवल एक ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाता है बल्कि जनता को आर्टिलरी रेजिमेंट के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में भी शिक्षित करता है। जैसे-जैसे सवार देश के कोने-कोने में यात्रा करते हैं, वे अपने साथ साहस, बलिदान और देशभक्ति की कहानियाँ ले जाते हैं। उनकी यात्रा सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली भारतीय सेना की स्थायी भावना का भी प्रतीक है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।