कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सामाजिक मुहिम मातृभूमि के नाम पर एक पेड़ के तहत दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय और आर्ट ऑफ लिविंग सोशल प्रोजेक्ट्स के सहयोग से जयपुर सैन्य स्टेशन में पेड़ लगाए गए और कारगिल के बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

देश के वीर जवानों की वीरता और बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वंद्रा, सीओएस ने सेना के जवानों तथा अन्य आर्मी अफसर और दिग्गजों और आर्ट ऑफ लिविंग जयपुर के स्वयंसेवकों के साथ वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक कैप्टन विमल जैन ने बताया की आर्ट ऑफ लिविंग जयपुर परिवार की सेना के साथ यह पहली सामाजिक परियोजना है। गौरतलब है कि आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवक शहर में जगह जगह पौधारोपण अभियान के तहत पेड़ लगा रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story