भव्य लवाजमे के साथ निकलेगी कलश यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
भव्य लवाजमे के साथ निकलेगी कलश यात्रा


जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। सोडाला स्थित पुराने तेजाजी मंदिर में शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा हो जा रही है। इस धार्मिक कार्यक्रम में आज (मंगलवार) को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा शामिल होगी। जिसमें गाजे-बाजे के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई सोडाला स्थित बैकुंठ नाथ मंदिर से रवाना होकर अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए पुराने तेजाजी मंदिर पहुंचेगी। जहां पर महिलाओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही भगवान शिव-पार्वती और श्री राम दरबार की झांकी सजाई जाएगी।

पंडित (पुजारी) मूलचंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सोडाला स्थित बैकुंठ नाथ मंदिर से रवाना होकर अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए पुराने तेजाजी मंदिर पहुंचेगी। इस बीच कलश-यात्रा को जगह-जगह स्वागत और पुष्पा वर्षा की जाएगी। इसके बाद इस दिन शाम को हवन किया जाएगा। जो सम्पूर्ण रात्रि चलेगा। इसके बाद अगले दिन बुधवार को तेजाजी मंदिर प्रांगण में हवन की पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विधि -विधान से हवन के पश्चात शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पूर्व में सुबह भव्य लवाजमे के साथ भोलेनाथ और श्रीराम नगर फेरी पर निकलेगें। जो एक परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंचेगी। इसके पश्चात महाअभिषेक के बाद मंदिर में शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पंगत प्रसादी पाएगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story