जगतगुरु शंकराचार्य भगवान का प्राकट्य महोत्सव पर निकाली जाएगी कलश यात्रा
जयपुर, 19 मई (हि.स.)। मानसरोवर में स्थित वीटी रोड ग्राउंड शिप्रा पथ पर जगतगुरु शंकराचार्य भगवान का प्राकट्य महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस छह दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में संत महंत,धर्म गुरु और राजनेताओं के साथ हजारों की संख्या में धर्म-प्रेमी सम्मिलित होंगे। जिसका आयोजन माहेश्वरी समाज भवन पत्रकार रोड स्थित कृष्णा सागर कॉलोनी मानसरोवर में आयोजित किया जाएगा।
चार जुलाई को प्रात सात बजे गोपेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर-73, परमहंस मार्ग शिप्रा पथ से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ प्रातः 8 बजे पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक किया जाएगा। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ प्रातः साढ़े 10 बजे किया जाएगा। जिसके पश्चात 11 बजे प्राकट्य महोत्सव का आयोजन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।