झूलेलाल के उद्घोष के साथ निकली कलश यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
झूलेलाल के उद्घोष के साथ निकली कलश यात्रा


जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। चेटीचंड पखवाड़े के तहत गोविंद देवजी मंदिर से 521 महिलाओं की कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। गुलाबी रंग के परिधान में श्रद्धालु महिलाओं ने श्रद्धा भाव से गंगा जल पूरित कलश मस्तक पर धारण कर आयो लाल ,झूलेलाल के उद्घोष से गुलाबी नगरी की चारदीवारी को गुंजायमान कर दिया।

कलश यात्रा के आरंभ होने से पूर्व कलशों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया ।कलश यात्रा की अगुआई गजराज कर रहे थे। पीछे सजे धजे ऊंट,घोड़े चल रहे थे, सबसे अंत में बग्गी में भगवान झूलेलाल की झांकी थी। स्थानीय विधायक बाल मुकुंद आचार्य कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। समन्वयक हितेश आडवाणी, हरीश असरानी ने ,अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।कलश यात्रा चांदी की टकसाल काले हनुमान जी का मंदिर होते हुए कंवर नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां धर्म सभा में परिवर्तित हो गई । सांसद प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास और राजीव अरोड़ा भी सम्मिलित हुए। महाआरती में साधुराम तोतलानी ,रूप चंद दौलतानी ,प्रमोद नरवानी , शंकर दुलानी ,सुरेश हंसराजानी,राजकुमार संगतानी ,देव सागर सहित मातृशक्ति की शोभा बसंतानी ,प्रिया ज्ञानानी,सीमा गोलानी,ज्योति छतवानी ,ज्योति कलवानी सहित अन्य कई समाज बंधु उपस्थित हुए ।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story