भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे कैलाश चौधरी

भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे कैलाश चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे कैलाश चौधरी


बाड़मेर, 5 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। दो मार्च की शाम को टिकट की घोषणा के बाद तीन मार्च को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक, चार मार्च को असम प्रवास और पांच मार्च को दिल्ली में कृषि मंत्रालय की बैठकों में भाग लेने के बाद छह मार्च की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के माध्यम से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से टिकट की घोषणा के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी छह मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र में देव दर्शन यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना होकर भगत की कोठी स्थित वीर तेजाजी मंदिर और पाल बालाजी मंदिर पहुंचेगा। मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का काफिला यहां से होते हुए बाईपास से संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करेगा। यहां पर रास्ते में जगह-जगह पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित आमजन की ओर से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी देवदर्शन यात्रा के तहत नागाणाराय माता मंदिर, घडोई नाडी जानियाना में माता चूकी देवी मंदिर, ब्राह्मणी माता मंदिर बालोतरा, रणजीत आश्रम बालोतरा में दर्शन पूजन कर देश में तीसरी बार मोदी सरकार की जीत को लेकर प्रार्थना करेंगे। ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुंचकर दर्शन पूजन करके गाड़ी पति तुलसाराम महाराज से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद माजीसा मंदिर जसोल, नाकोडा जैनतीर्थ मंदिर, लम्बनाथ मंदिर नाकोड़ा, मल्लीनाथ मंदिर एवं धारू मेघ मंदिर तिलवाड़ा के बाद जसनाथ आश्रम दूधवा डेर होते हुए बायतु स्थित खेमा बाबा मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

कार्यकर्ताओं और आमजन को दिए संदेश में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन की सेवा का सौभाग्य देने के लिए तथा जनसेवा के संकल्प को मजबूत करने के क्रम में पुनः भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद प्रथम बार संसदीय क्षेत्र प्रवास पर स्थानों पर देव दर्शन यात्रा पर रहूंगा। कैलाश चौधरी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि मुझे शक्ति दे जिससे मैं आप सभी की सेवा और अधिक ईमानदारी के साथ कर सकूं। कैलाश चौधरी ने जन सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश पिछले 10 साल से चहुंमुखी विकास के प्रगति पथ पर अग्रसर है। निश्चित रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रहित एवं जनहित में देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर कृत संकल्पित है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story