कबीरमय हुई 160 वर्ष पुरानी गद्दी, गूंजे कबीर के दोहे

कबीरमय हुई 160 वर्ष पुरानी गद्दी, गूंजे कबीर के दोहे
WhatsApp Channel Join Now
कबीरमय हुई 160 वर्ष पुरानी गद्दी, गूंजे कबीर के दोहे


जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। मोती डूंगरी गणेश मंदिर स्थित कबीर भवन में मंगलवार को कबीर विचार मंच की ओर से रघुनाथदास महाराज की 52वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।

इस दौरान सदगुरु कबीर दास महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी गई। सायंकाल महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान विशाल संख्या में भक्तजनों ने पंगत प्रसादी पाई।

महंत स्वामी परशुराम ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके गुरु महाराज रघुनाथ दास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल आयोजित किया जाता है। जिसमे कबीर विचार मंच की ओर से कबीर दास महाराज के भजनों का गायन किया जाता है और सायं 4 बजे महाआरती के पश्चात भंडारा में पंगत प्रसादी की जाती है।

गौरतलब है कि कबीर भवन में यह स्थान करीब 160 वर्ष पुराना है जो की जयपुर राजघराने की ओर से संत गोकुलदास महाराज को प्रदत किया गया था। तभी से ही यह गुरु शिष्य परंपरा द्वारा निरंतर संत कबीर के सिद्धांतों का गुणगान कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story