जरूरतमंद मिर्गी रोगियों के सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार है के.डी. फाऊंडेशन, विशेष शिविर लगेगा
बीकानेर, 20 सितंबर (हि.स.)। के.डी. अस्पताल अहमदाबाद एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मिर्गी उपचार का आयोजन 22 सितंबर, रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर, औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा उद्धघाटन किया जाएगा।
शिविर व्यवस्थापक जितेन्द्र चावड़ा, केतन शाह, डी.पी.पचीसिया ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के डीएम न्यूरोलॉजी एवं मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गोहेल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में मुख्यतया वह रोगी जिनको बार-बार दौरे पड़ते हो, होश खो देना, बार बार जमीन पर गिरना, मांसपेशियों में मरोड़ या एंठन, भ्रमित होना, बिना उद्देश्य के हिलना, हाथ पाँव में झुनझुनी होना, बिना कारण बकवास करना, बिना वजह चिल्लाना या जिनको अचानक चेतना खोने की समस्या रहती है और जिनके परिवार में मिर्गी के किसी रोगी का इतिहास हो इनके लिए यह शिविर कारगर सिद्ध होगा। मेडिकल में जरूरतमंदों हेतु कार्यरत के.डी. फाऊंडेशन के दिनेश भाई ने बताया कि यह शिविर मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक अनोखा अवसर है। के.डी. फाऊंडेशन जरूरतमंद मिर्गी रोगियों के सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।