जवाहर कला केन्द्र में जूनियर समर प्रोग्राम
जयपुर, 20 मई (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित जूनियर समर प्रोग्राम (कैंप) के अंतर्गत 30 मई से 13 जून तक कठपुतली निर्माण एवं संचालन की कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें 8 से 20 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। 21 मई से गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस कक्षा में पारंपरिक एवं मॉडर्न पपेट बनाने के साथ उनके जरिए कहानी मंचन करना सिखाया जाएग। इन पपेट्स के साथ नयी कहानी तैयार कर अंत में उसका मंचन भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।