दोस्तों से शर्त जीतने के लिए नहर में लगाई छलांग : तेज बहाव में बहा 23 साल का युवक

दोस्तों से शर्त जीतने के लिए नहर में लगाई छलांग : तेज बहाव में बहा 23 साल का युवक
WhatsApp Channel Join Now
दोस्तों से शर्त जीतने के लिए नहर में लगाई छलांग : तेज बहाव में बहा 23 साल का युवक


अनूपगढ़, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले में एक 23 साल का युवक ने अपने तीन दोस्तों से 25 फीट चौड़े नहर पार करने की शर्त जीतने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। नहर में पानी का बहाव काफी तेज था, जैसे ही उसने छलांग लगाई वो बह गया। पिछले 12 घंटों से उसे लिए नहर में 5 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा चुका है, लेकिन अभी उसे खोजा नहीं जा सका है।

तहसीलदार सतीश राव ने बताया कि, जिले के वार्ड नंबर 6 में रहने वाला सोनू सिंह (23) शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ गांव नाइयावाली के पास 171 आरडी अनूपगढ़ शाखा में अमावस्या की पूजा करने के लिए गया था। मुख्य नहर पर पहुंचने के बाद सोनू ने अपने तीनों दोस्तों से 25 मीटर चौड़ी नहर को तैरकर पार करने की शर्त लगा ली, लेकिन सोनू शर्त लगाने के बाद जैसे ही नहर में कूदा तो उसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया।

सोनू के नहर में बह जाने के बाद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना ग्रामीणों की दी। सूचना मिलने पर काफी ग्रामीण मौके पहुंचे। लगभग 2 घंटे बाद करीब दो बजे सूचना अनूपगढ़ प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार सतीश राव और पुलिस जाप्ता मौके पहुंचा। इस दौरान सोनू के दोस्तों ने इसकी जानकारी सोनू के परिजनों को भी दे दी थी। सूचना मिलने के बाद सोनू के परिजन भी लगभग 4 बजे मौके पर पहुंच चुके थे।

तहसीलदार ने मौके पर सिविल डिफेंस और गोताखोरों को बुलाया, 8 घंटे बीत जाने के बाद भी सोनू का कहीं भी पता नहीं लग पाया है। पानी का बहाव तेज होने के कारण टीम को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। नहर में लगभग 2 किलोमीटर के एरिया में सोनू की तलाश की जा चुकी है। प्रशासन के द्वारा नहर में पानी को कम करवाया जा रहा है और कुछ गोताखोरों को सोनू को तलाश करने के लिए घटनास्थल से 5 किलोमीटर आगे भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story