कानून का इकबाल हुआ खत्म, भिवाड़ी के दो दिन के मामलों ने कानून व्यवस्था की खोली पोल- नेता प्रतिपक्ष जूली
अलवर , 24 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर सहित राजस्थान अब अपराधिस्तान बन चुका है। जूली ने कहा कि भिवाड़ी में एक दिन पहले आतंकवादियों का नेटवर्क और दूसरे दिन ही ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि यह गोलीकांड नहीं बल्कि राज्य सरकार की असफलता की कहानी है। जूली ने शनिवार काे भिवाड़ी के घटना स्थल ज्वेलर्स शाॅप पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। इसके बाद मृतक ज्वेलर्स के गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि पिछले आठ माह में पूरे प्रदेश में अराजकता का जो माहौल पनपा है, उससे प्रदेश का बच्चा-बच्चा सहमा हुआ है। जूली ने कहा कि बदमाशों में कानून नाम का खौफ खत्म हो गया है, बदमाश ऐसी वीभत्स घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। उन्होंने कहा कि घटना के 20 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस खाली हाथ है। जूली ने कहा कि राइजिंग राजस्थान जैसे इवेंट कर आंकड़ों का मायाजाल दिखाकर व्यापारियों को निवेश के लिए प्रदेश में बुलाया जा रहा है पर ऐसे जंगलराज जैसी स्थिति में कौन व्यापारी राजस्थान में आने की हिम्मत करेगा। जूली ने कहा कि भिवाड़ी को औद्योगिक नगरी की पहचान दी परंतु अब यहां कभी आतंकवादी पकड़े जा रहे हैं तो कभी सरेआम व्यापारी से लूट और हत्या हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली यात्राओं पर व्यस्त हैं उनका प्रदेश की प्राथमिकताओं पर ध्यान ही नहीं है इसलिए राजस्थान में गृहमंत्री की नियुक्ति नितांत आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।