भाजपा को युवा मित्रों को नहीं हटाना चाहिए,अगर दिक्कत है तो नाम बदल लेते :टीकाराम जूली
जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। राजीव गांधी युवा मित्रों को नौकरी से हटाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर निशाना साधा है। जूली ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार को हजारों युवाओं के पेट पर लात नहीं मारनी चाहिए थी। अगर भाजपा सरकार को कोई दिक्कत थी तो राजीव गांधी की जगह नाम बदलकर अटल युवा मित्र रख देते, लेकिन हजारों युवाओं के पेट पर लात मारना गलत है। जूली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी उपलब्धियां में युवा मित्रों को नौकरी से हटाना बताया है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है। सरकार हमारी भी रही है लेकिन हमने कभी किसी के पेट पर लात नहीं मारी। हमने कभी किसी को नौकरी से नहीं हटाया।
जूली ने कहा कि राजीव गांधी युवा मित्रों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। बता दे कि शहीद स्मारक पर राजीव गांधी युवा मित्रों की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। सैकड़ों की संख्या में युवा मित्र शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए हैं। पिछले दिनों एक युवा मित्र के सदमे से मौत होने का मामला भी सामने आया था। इसके बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मृतक के घर पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।