ओरण, गोचर, खेजड़ी के ज्वलंत मुद्दों पर चौथे स्तंभ ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
ओरण, गोचर, खेजड़ी के ज्वलंत मुद्दों पर चौथे स्तंभ ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


बीकानेर, 13 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर में पत्रकारों ने खेजड़ी और गोचर बचाओ अभियान के समर्थन में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने खेजड़ी के पेड़ों और गोचर (चारागाह) भूमि के संरक्षण की मांग की है।

खेजड़ी का पेड़ और गोचर भूमि राजस्थान की संस्कृति और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण हैं। यही कारण है कि पर्यावरण एवं गौधन मित्र संस्था-संगठनों के साथ-साथ पत्रकारों को हस्तक्षेप करने और प्रशासन से कार्रवाई की मांग के लिए आगे आना पड़ा। संभागीय आयुक्त ने ज्ञापन प्रदान करने वाले पत्रकारों को आश्वस्त किया कि आपकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी जाएगी ।

वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा के अनुसार बीकानेर में गोचर अधिग्रहण प्रस्ताव और खेजड़ी कटाई मामले में नीतिगत निर्णय शीघ्र लिया जाना चाहिए। बीकानेर में लंबे समय से बीडीए द्वारा हज़ारों बीघा गोचर भूमि के अधिग्रहण प्रस्ताव और खेजड़ी की कटाई का विरोध हो रहा है। इन दोनों मुद्दों पर बीकानेर की जनता उद्वेलित है। यहां के नागरिकों ने विरोध के अलग-अलग तरीकों से सरकार को अवगत कराने के प्रयास किये हैं। जिनमें धरना-प्रदर्शन, रैली और विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन भी शामिल हैं। इन दोनों ही मुद्दों पर अब तक बीकानेर के लगभग सभी संगठन अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं। इस कड़ी में हम बीकानेर के पत्रकार भी सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। मांग है कि इन दोनों मुद्दों पर राजस्थान सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए नीतिगण निर्णय करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story