वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा को मिला अमृता प्रीतम पोयट्री पुरस्कार
जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान की वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा को अमृता प्रीतम पोयट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान उनके द्वारा स्त्रियों और उनके मुद्दों पर लिखी गई कविताओं के लिए प्रदान किया गया है। मणिमाला पत्रकारिता के साथ कविताओं और कहानियों के माध्यम से भी समय-समय पर अपने विचार सबके सामने रखती रहती हैं।
राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स के भैरोंसिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मणिमाला शर्मा को मैडल, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विश्व रचनाकार मंच और अंतरराष्ट्रीय महिला मंच के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थापक और साहित्यकार राघवेंद्र ठाकुर थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री सुशीला शर्मा ने की।
समारोह में अमृता प्रीतम कवयित्री विशेषांक का भी लोकार्पण किया गया। इस विशेषांक में कई राज्यों की महिला रचनाकारों की रचनाओं का संकलन किया गया है। समारोह में राजस्थान के अलावा देश के दूसरे राज्यों से भी लेखक और साहित्यकार शामिल हुए थे। समारोह में वरिष्ठ कवयित्रियों के सम्मान के अतिरिक्त देश के कई राज्यों के विशेष चयनित शिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन कवयित्री और शिक्षाविद अक्षिणी भटनागर और अंजू जांगिड़ ने संयुक्त रूप से किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।