जार का परिण्डे बांधो अभियान जिला कलेक्टर ने किया शुरू
झालावाड़, 2 मई (हि.स.)। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ ( जार) जिला झालावाड़ का परिण्डे बांधो अभियान झालावाड़ जिला कलेक्टर ने शुरू करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में मूक बधिर पक्षियों के लिए जो सेवा कार्य जार टीम द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है और इस सेवा के लिए पक्षी जो आपको दुआएं देंगे वो आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होगी।
मिनी सचिवालय परिसर में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा कार्य करते रहना चाहिए जिससे समाज को प्रेरणा मिलती रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवंर सिंह कछवाहा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जार एक पत्रकार संगठन होने के साथ अपने सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध है और पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यो और प्राणी मात्र की सेवा के लिए तत्पर रहता है। कछवाहा ने कहा कि गत वर्ष भी जार ने परिण्डे अभियान चलाया था, जिसमे जिले में 185 परिण्डे बांधे गए थे। इस अवसर पर जार के जिला संरक्षक और जिला प्रेस क्लब झालावाड़ अध्यक्ष संजय बापना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अनिल त्रिवेदी, जार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सोनी, जिला संरक्षक घनश्याम आचार्य, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप श्रंगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीस आलम, महेश परिहार, उपाध्यक्ष राहुल रावल, मनोज त्रिपाठी, राजेश शर्मा, सचिव कपिल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी संस्कृति जैन, जिला कार्यालय सचिव किशोर तंवर, सदस्य अमजद अली, धीरेंद्र शर्मा,धीरज गुप्ता, विशाल धाभाई के साथ जिला प्रेस क्लब के सहयोगी मुकेश उपाध्याय, हरिमोहन चूड़ावत, ललित शर्मा, रावजोत सिंह, देवेंद्र सेन विवेक शर्मा आदि अनेक पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र भिलवाड़ी ,समराई ,आंवली और सुलिया आदि गांवों में भी परिण्डे बांधे गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।