जोजरी नदी अब अभिशाप नहीं, वरदान बनेगी : शेखावत
जोधपुर, 15 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोजरी नदी अब हम सबके लिए अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान साबित होगी। 172.58 करोड़ की धनराशि से नदी का कायाकल्प होगा, जिसके अंतर्गत न तो जोधपुर का सीवरेज का पानी नदी में जाएगा और न ही औद्योगिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी नदी को प्रदूषित कर पाएगा, क्योंकि ऐसे प्रदूषित पानी को शोधित करने की योजना डबल इंजन की सरकार में शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में सालावास में ऐसा रिवर फ्रंट बनाएंगे कि लोग यहां पिकनिक मनाने आएंगे।
केंद्रीय मंत्री शेखावत शुक्रवार को जोजरी नदी पुर्नद्धार कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने 30 साल के सार्वजनिक जीवन में मैंने सालावास क्षेत्र में जोजरी नदी के संकट को बहुत ही गहराई से महसूस किया है। जब वर्ष 2019 में जलशक्ति मंत्री का दायित्व मिलने के बाद जब भी मुझे सालावास, नंदवान और इस नदी के अरावत तक 31 किमी प्रवाह क्षेत्र के लोग मिलते थे तो यही बात कहते थे कि नदी का पुर्नद्धार आप कैसे कर सकते हैं, लेकिन पिछली गहलोत सरकार की उदासीनता थी कि 15वें वित्तीय आयोग से बजट आवंटित होने के बाद भी उन्होंने इसमें कोई भी रुचि नहीं दिखाई। अब जैसे ही राज्य में डबल इंजन की सरकार बनी, इस दिशा में तत्काल कार्य शुरू कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के साथ 15वें वित्तीय आयोग का गठन हुआ था। उसके अध्यक्ष एन.के सिंह बने थे। मैंने पत्र के माध्यम से उनसे जोजरी नदी के पुर्नद्धार के लिए धनराशि आवंटित करने का आग्रह किया था, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने का आग्रह किया था। मुझे खुशी है कि एन.के. सिंह ने मेरे निवेदन को प्राथमिकता देते हुए 400 करोड़ रुपए सेंशन किए। उसके बाद मैंने गंगा नदी को अविरल बनाने में जुटे विशेषज्ञों और अधिकारियों की टीम को जोधपुर भेजा, जिन्होंने पैदल नदी क्षेत्र का दौरान कर पानी का सर्वे किया। एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर इस ध्येय के साथ जोधपुर कलेक्टर के कार्यालय में जमा कि वो प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजें। राज्य सरकार प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे, जिससे नदी के शुद्धीकरण के लिए काम किया जा सके, लेकिन दुर्भाग्य से वो फाइल जोधपुर कलेक्टर के ऑफिस से बाहर नहीं निकल पाई।
गहलोत सरकार ने बर्बाद किए साढ़े चार साल
शेखावत ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जोजरी नदी के पुर्नद्धार के लिए धनराशि सेंशन होने के बाद भी गहलोत सरकार ने साढ़े चार साल बर्बाद कर दिए, क्योंकि उन्होंने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्हें काम नहीं, बल्कि अपनी राजनीति साधनी थी, लेकिन अब जब डबल इंजन की सरकार बन गई है तो इसमें हवा की गति के मुताबिक काम होगा। 400 करोड़ की धनराशि रिलीज करने के लिए मात्र छह माह बचे हैं और हमारे पास केवल 100 दिन, लेकिन राज्य सरकार के सहयोग से इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर शहर में प्रतिदिन 250 मिलियन एमएलडी पानी हर रोज सप्लाई होता है, जिसमें लगभग 20-22 करोड़ लीटर पानी सीवरेज के रूप में जनरेट होता है, लेकिन जोधपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 10 से 12 करोड़ लीटर ही है। इसी को ध्यान में रखते हुए चार नए एसटीपी प्लांट स्वीकृत किए गए हैं, जिसके बाद जोधपुर का एक बूंद भी गंदा पानी जोजरी नदी में नहीं गिरेगा।
इजराइल के साथ किया समझौता
शेखावत ने कहा कि इजराइल के साथ अहमादाबाद में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का समझौता हुआ है, जिसमें 100 एमएलडी पानी प्रतिदिन आता है, जिसे इजराइल की तकनीक से शोधित किया जाता है, जिससे अहमदाबाद शहर के बाहर चारों तरफ सब्जी पैदा करने वाले किसानों को 100 फीसदी शोधित पानी मिल सके और ड्रिंप प्रणाली से सिंचाई हो। जोधुपर के पास 200 मिलियन लीटर पानी है, जिससे 50 हजार एकड़ जमीन की सिंचाई सुनिश्चित हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सानिध्य में राजस्थान प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
संसदीय क्षेत्र जोधपुर के लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सालावास में जोजरी नदी के पुनरूद्धार योजना की आधारशिला रखी। इसके तहत 172.58 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्य होंगे। विशाल जनसभा में जनता जनार्दन से संवाद किया और सभी को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा करवाए गए कार्यों उपलब्धियों पर चर्चा की। जोजरी का कायाकल्प करने का अभियान संकल्प के साथ किया। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, शहर विधायक अतुल भंसाली, शहर ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, देहात दक्षिण अध्यक्ष श्री जगराम विश्नोई सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में लूणी विधायक कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।