पर्यावरण मंत्रालय की सह सचिव ने आफरी में किया खेजड़ी और शीशम क्लोन ट्रायल का निरीक्षण

पर्यावरण मंत्रालय की सह सचिव ने आफरी में किया खेजड़ी और शीशम क्लोन ट्रायल का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
पर्यावरण मंत्रालय की सह सचिव ने आफरी में किया खेजड़ी और शीशम क्लोन ट्रायल का निरीक्षण


जोधपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की संयुक्त सचिव नमीता प्रसाद ने मंगलवार को आफरी का दौरा किया।

आफरी निदेशक एमआर बालोच ने सह-सचिव काे संस्थान में संचालित विभिन्न अनुसन्धान गतिविधियों एवं अन्य विभागों के साथ हुए एमओयू एवं उनके साथ संचालित हो रहे कार्यों के बारे में बताया। संयुक्त सचिव ने आफरी के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर बातचीत की और संस्थान की मोलिकुलर एवं उत्तक संवर्धन प्रयोगशालाओं, निर्वचन केंद्र, थार शोभा खेजड़ी एवं शीशम क्लोन ट्रायल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर संस्थान के समूह समन्वयक (शोध) डॉ. तरुण कान्त ने प्रदर्शन गैलेरी में प्रदर्शित संस्थान के शोध कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही आफरी पर बनी लघु फिल्म प्रदर्शित की। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ. एस. एल. मीणा एवं आफरी के समस्त वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story