संयुक्त कमिश्नर (जीएसटी) स्टेट टैक्स संजय गुप्ता चार दिन से लापता

WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त कमिश्नर (जीएसटी) स्टेट टैक्स संजय गुप्ता चार दिन से लापता


जयपुर, 20 जून (हि.स.)। महेश नगर थाना इलाके में संयुक्त कमिश्नर (जीएसटी) स्टेट टैक्स संजय गुप्ता चार दिन से लापता होने का मामला सामने आया हैं। इस संबंध में परिवार की ओर से महेश नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जानकारी में सामने आया कि लापता हुए संजय गुप्ता के मोबाइल की लास्ट लोकेशन बस्सी के आस-पास आई थी। पुलिस की एक टीम बस्सी पहुंची,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि शनिवार को संजय गुप्ता घर पर पत्नी को बोल कर निकले थे कि वह डीडवाना एक शादी में जा रहे हैं। शनिवार रात को संजय की पत्नी की संजय से बात हुई। संजय गुप्ता ने उन्हें कहा कि वह शादी में पहुंच गए हैं। इसके बाद से उनका मोबाइल नम्बर बंद हैं। रविवार को भी मोबाइल चालू नहीं होने पर संजय गुप्ता की पत्नी थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो मोबाइल की लोकेशन बस्सी निकली। इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। कई घंटों तक मौके पर सर्च करने के दौरान भी संजय गुप्ता का कोई पता नहीं चला। पुलिस भी अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर चुकी है। अभी तक संजय गुप्ता का कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

Share this story