विश्व पर्यटन दिवस : मेहरानगढ़ व जसवंत थड़ा में पर्यटकों का हुआ पारंपरिक स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
विश्व पर्यटन दिवस : मेहरानगढ़ व जसवंत थड़ा में पर्यटकों का हुआ पारंपरिक स्वागत


जोधपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा मेहरानगढ़ फोर्ट और जसवंत थड़ा पर भ्रमण के लिए आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। वही राजकीय संग्रहालयों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक धरोहरों की महत्ता को दर्शाने के लिए सरदार राजकीय संग्रहालय तथा मंडोर राजकीय संग्रहालय पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। यह कार्यक्रम स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम रहा। इसके साथ ही राज्य के सभी संरक्षित स्मारकों एवं संग्रहालयों में निशुल्क प्रवेश रहा, जिससे पर्यटकों ने राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद उठाया।

कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यटन दिवस पर मंडोर एवं पब्लिक पार्क संग्रहालय का भ्रमण किया। मंडोर संग्रहालय में विद्यार्थियों ने मारवाड़ की गौरवशाली इतिहास से जुुड़ी कई महत्वपूर्ण वस्तुओं को देखा। संग्रहालय में प्रदर्शित प्राचीन मूर्तियां, शिलालेख एवं राजपूत काल की ऐतिहासिक, धरोहरों ने विद्यार्थियों को अतीत की समृद्ध संस्कृति से अवगत कराया। पब्लिक पार्क संग्रहालय में प्राकृतिक विज्ञान से संबंधित कई जानकारियां प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नवीन जानकारियों का अर्जन कर अपने ज्ञान में वृद्धि की। समन्वयिका डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में इतिहास एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story