जोधपुर से अयोध्या रोडवेज बस गुरुवार से
जोधपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर से अयोध्या धाम के लिए 15 फरवरी से रोडवेज बस का संचालन शुरू होगा।
जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक उम्मेदसिंह ने बताया कि जोधपुर से अयोध्या धाम वाया अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा, लखनऊ के लिए दोपहर 12.10 बजे बस रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 1.15 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी में यह बस इसी मार्ग से होते हुए अयोध्या धाम से रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस बस में साधारण सेवा का संचालन होगा। जोधपुर से अयोध्या धाम की दूरी 1117 किलोमीटर है। अयोध्या का किराया 1407 रुपये होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।