शहर में मावठ के बाद मौसम साफ, धूप खिली, सर्दी से मामूली राहत
जोधपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। शहर में बुधवार को हुई मावठ की बारिश के बाद गुरूवार फिर मौसम ने करवट ली। सुबह के समय पूरे शहर में हल्की धुंध छाई रही, जिससे ठंडक का असर महसूस हुआ। बाद में धूप खिलने के साथ सर्दी में थोड़ी कमी आई। सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने के कारण दिल्ली से आने वाली फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विजिबिलिटी कम होने के चलते विमानों की लैंडिंग में सावधानी बरती गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक सुबह के समय हल्की धुंध और ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा। बता दें कि जोधपुर में बुधवार शाम अचानक मौसम बदल गया था। इसके चलते आंधी के साथ ही हल्की बूंदाबादी भी हुईं। जिससे तापमान में गिरावट नजर आई। वहीं मौसम भी ठंडा हो गया। हालांकि आगामी दिनों में कोहरा पडऩे की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की आवाजाही के साथ सर्द हवाएं चलेंगी। इसके असर से अगले एक से दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या मावठ होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे तापमान में और गिरावट आएगी तथा ठंड का असर बढ़ेगा। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद ठंड और तेज हो सकती है, जिससे सुबह और रात के समय शीतलहर जैसी स्थिति बनने के आसार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

