सडक़ हादसा : परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, मौत

WhatsApp Channel Join Now
सडक़ हादसा : परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, मौत


सडक़ हादसा : परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, मौत


जोधपुर, 9 मई (हि.स.)। शहर के बनाड़ रोड पर एक ऑटो मोबाइल की दुकान के सामने गुरूवार की देर शाम स्कूटी सवार दो छात्र सडक़ हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। एक छात्र को एमडीएम अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। बताया गया कि छात्रों की स्कूटी पत्थर से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई थी। इस बारे में बनाड़ थाना पुलिस की तरफ से कार्रवाई कर शुक्रवार को शव परिजन को सुपुर्द किया गया।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि एकता नगर बनाड़ रोड निवासी 21 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र जगदीश मेघवाल और उसका परिचित गुरूवार की शाम सवा पांच बजे परीक्षा देकर अपने घर की तरफ से स्कूटी से लौट रहे थे। तब बीच रास्ते एक ऑटो मोबाइल की दुकान के सामने संभवत:किसी पत्थर से टकराने के बाद उनकी स्कूटी डिवाइडर से जा भिड़ी। इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाने के बाद एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां पर राहुलसिंह को मृत बता दिया गया। साथी का उपचार जारी है। बनाड़ पुलिस ने आज कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story