पैदल जातरू मां बेटी को बोलेरो ने कुचला, मां की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पैदल जातरू मां बेटी को बोलेरो ने कुचला, मां की मौत


जोधपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती मोगड़ा गऊशाला के पास में पैदल जातरू मां बेटी को एक बोलेरो चालक ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इसमें मां की मौत हो गई जबकि बेटी जख्मी हो गई। मामले में विवेक विहार पुलिस ने शनिवार काे शव को कार्रवाई कर सौंपा। बेटी का अस्पताल में उपचार जारी है।

विवेक विहार थाने के एएसआई भरतलाल ने बताया कि सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा स्थित ठंडीबेरी निवासी मालाराम पुत्र लिंबाराम गरासिया का परिवार बाबा का जातरू बनकर रामदेवरा की तरफ जा रहा था। यह लोग पैदल थे। मोगड़ा गऊशाला के पास में किसी बोलेरो के चालक ने उसकी पुत्र वधु 21 साल की बिजरी कुमारी पत्नी गोमाराम गरासिया और उसकी 3 साल की बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे मेें बिजरी की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी घायल हो गई। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।

एएसआई भरतलाल ने बताया कि बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अब जांच की जा रही है। शव को आज कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story