कोहरे में दो डम्पर टकराए, एक का चालक केबिन में फंसा

WhatsApp Channel Join Now
कोहरे में दो डम्पर टकराए, एक का चालक केबिन में फंसा


जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। धुंधाड़ा-लूणी मुख्य मार्ग पर सतलाना गांव के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से आगे-पीछे चल रहे दो डम्पर आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में पीछे वाले डम्पर का चालक केबिन में फंस गया।

जानकारी के अनुसार धुंधाड़ा-लूणी मुख्य सडक़ मार्ग पर दो डम्पर एक-दूसरे के पीछे चल रहे थे। आगे चल रहे डम्पर के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिसके कारण चालक ने ब्रेक लगाए। पीछे आ रहा डम्पर इससे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे वाले डम्पर का अगला हिस्सा और चालक का कैबिन बुरी तरह से पिचक गया। इससे चालक कैबिन के अंदर ही फंस गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर रस्सियों की मदद से कैबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। चालक को चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त डम्पर को हटाकर रास्ते पर आवाजाही को सुचारू करवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story