जाेधपुर में सावन की लगी झड़ी, बादलों ने गाया राग मल्हार

WhatsApp Channel Join Now
जाेधपुर में सावन की लगी झड़ी, बादलों ने गाया राग मल्हार


जोधपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। मानसून की सक्रियता की वजह से पश्चिमी राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है। जोधपुर में भी बारिश का तेज दौर मंगलवार को लगातार जारी रहा। जोधपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। यहां एक इंच बारिश और हो चुकी है। पिछले दो दिन में जोधपुर शहर में चार इंच पानी बरस चुका है। इससे एक बार फिर कई इलाकों में पानी भर गया है। निचले इलाकों के हालात तो और भी खराब हो चुके हैं। तेज बरसात आम जनता के लिए मुसीबतें खड़ी कर रही है। बारिश से सडक़ और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं तेज बारिश के अलर्ट के चलते शहर में आज भी स्कूलों में छुट्टी रही।

जोधपुर में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। शहर की खराब ड्रेनेज व्यवस्था के चलते डीपीएस चौराहा, बनाड़ रोड, माता का थान, तनवाड़ा, लूणी, सांगरिया, लूणी, झालामंड, कुड़ी के कई मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया है। लूणी नदी में बहाव शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पुराने मकान और दीवार भी ढह गई है। मंगलवार सुबह से सभी क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और पानी बहाव वाले क्षेत्र व नाले से दूर रहने की अपील की जा रही है। जोधपुर में पिछले 24 घंटे की बात करते तो 30 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश लगातार जारी है और यह आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे से सूर्य बादलों में ही छिपा हुआ है।

धवा में दुकान ढही, लूणी में रपट चली

तेज बारिश के चलते सोमवार रात को धवा क्षेत्र में एक दूकान ढह गई। बंद दुकान में रात के समय हादसा होने से इसमें किसी को चोट नहीं आई है। इधर, लूणी के सतलाना कृष्ण खेड़ा लूणी नदी के रपट के ऊपर से बारिश का पानी बहना शुरू हो गया है। ऐसे में यहां से जाने वाला यातायात प्रभावित हो चुका है। खारिया मीठापुर गांव में तेज बारिश के बाद एक मकान का पिछला हिस्सा गिर गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई घरों की दीवारें गिरने की सूचना है। बिलाड़ा के जसवंत सागर बांध क्षेत्र में रात भर मध्यम दर्जे की बारिश होती रही। रिमझिम बारिश को बांध के केंद्र पर 48 मिलीमीटर मापा गया और बांध में सुबह 8 बजे तक 14.50 फीट पानी की आवक रही। तहसील कार्यालय में सुबह आठ बजे तक 5 मिलीमीटर बारिश हुई। अब तक कुल 144 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

लोहावट में बाढ़ जैसे हालात

लोहावट में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी है ऐसे में कई घर पानी से घिर गए हैं। रेलवे ट्रैक पर पानी और नीचे से मिट्टी खिसकने से लोहावट होकर जाने वाली ट्रेने कैंसिल हो गई हैं। इधर आकाशीय बिजली गिरने से व तेज पानी के बहाव में 100 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। जोधपुर फलोदी हाईवे पर गैगहठ के पास जाम लगा है। लोहावट के विशनावास गांव में जलभराव होने से 50 से अधिक रहवासी घर पानी में डूब गए हैं। करीब तीन सौ से अधिक घर पानी से घिर गए। मंगलवार सुबह से भारी बारिश से सदरी, जम्भेश्वर नगर, शिवपूरी, जाटाबास, मगरा, रूपाणा जेताणा, पश्चिमी ढाणी में डाबर मूलराज सहित कई स्थानों पर हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 189 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते कई ढाणियों में पानी भर गया। बिजली आपूर्ति भी लंबे समय से बाधित है। विशनावास क्षेत्र में पानी से घिरे घरों के लोगों को स्कूल में ठहराया गया है। धुंधरा लूणी नदी में पानी की आवक शुरू हो चुकी है। लगातार बारिश के बाद लूणी नदी में पानी आने से किसान और ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखी गई। नदी को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम भी उमड़ पड़ा।

भोपालगढ़ में कई इलाकों में जलभराव

भोपालगढ़ नगरपालिका क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में पिछले चार दिन से चल रहा बरसात का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। आज शहर समेत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कई जगह तेज बारिश हुई जिससे चारों ओर पानी ही पानी हो गया। लगभग सभी गांवों में तेज बारिश से सामान्य जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया। दरअसल भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को रात में बरसात का दौर शुरू हुआ, जो कि रह-रहकर मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान क्षेत्र के अधिकांश गांवों में करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक बहुत तेज बारिश हुई। क्षेत्र में हुई भारी बरसात के चलते कई गांवों में गलियों और अन्य निचले स्थानों पर पानी जमा हो गया है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में पिछले चार दिन से लगातार बरसात का दौर चल रहा है। दूसरी ओर भोपालगढ़ में मंगलवार को हुई बारिश के बाद इस सीजन में पहली बार हीरादेसर घाटी से आने वाली आड (छोटी कच्ची नहर) भी जमकर बही। पूरी भराव क्षमता के साथ आड बहने से स्थानीय शिम्भेश्वर तालाब में भी पानी आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story