प्रधानमंत्री ने किया देश को समर्पित : सुपर फूड है जोधपुर राजगीरा-2

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने किया देश को समर्पित : सुपर फूड है जोधपुर राजगीरा-2


जोधपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) पूसा में 109 उन्नत बीजों की किस्में जारी की। प्रधानमंत्री मोदी ने इन नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की। उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करते हुए कृषि में मूल्य संवर्धन के महत्व पर जोर दिया। इनमें कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से विकसित किस्म जोधपुर राजगीरा-2 को शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मिलेट्स के महत्व पर भी चर्चा की और बताया कि लोग पौष्टिक भोजन की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खाद्य की बढ़ती मांग पर भी चर्चा की। वैज्ञानिकों ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव के अनुसार अप्रयुक्त फसलों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम कर रहे हैं। जारी की गई 109 किस्मों में से 61 फसलों की हैं, जिसमें 34 खेती और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय की ओर से विकसित राजगीरा की किस्में आरएमए 4 व आरएमए 7 चिह्नित की गई थी।

कृषि अनुसंधान केंद्र मंडोर, कृषि विश्वविद्यालय के परियोजना अधिकारी व सह आचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि 2 अगस्त को सेंट्रल सब कमिटी आन क्रॉप स्टैण्डर्ड नोटिफिकेशन एंड वैरायटी रिलीज फॉर एग्रीकल्चर क्रॉप्स की 92 वीं मीटिंग नई दिल्ली में हुई, जिसमें जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय की जोधपुर राजगीरा-1 व जोधपुर राजगीरा-2 किस्मों को विमोचित किया गया था। इसमें से जोधपुर राजगीरा-2 को राष्ट्र को समर्पित किस्मों में शामिल किया गया है। इस किस्म को उपयोग में लेने से कुपोषण में कमी के साथ ये किसानों की आय बढ़ाने में भी बहुत लाभदायक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story