जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू


जोधपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू की है। यह पहल यात्रियों को उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस सुविधा के माध्यम से यात्री स्टेशन पर अपने सामान को सुरक्षित रूप से डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं। लॉकर के उपयोग के लिए यात्री को अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से वह लॉकर को सक्रिय कर सकेगा। इस प्रक्रिया में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है।

डिजिटल लॉकर की विशेषताएँ :

तीन साइज़: मीडियम, लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज , उपयोग की अवधि: 6 घंटे या 24 घंटे के लिए बुकिंग, सुरक्षित और यूजऱ-फ्रेंडली इंटरफेस

कैसे करें उपयोग :

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि यात्री डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करेंगे। फिर, एक बार रजिस्ट्रेशन (नाम और ईमेल आईडी सहित) पूरा करने के बाद, यात्री लॉकर का साइज़ चुन सकता है। इसके बाद पैनल पर प्रदर्शित क्तक्र कोड स्कैन कर पेमेंट करने पर लॉकर उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

इस सुविधा से न केवल जोधपुर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सामान की सुरक्षा मिलेगी, बल्कि यह रेलवे द्वारा डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और सशक्त कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub