जोधपुर के पोलो प्लेयर्स ने मंगोलिया में दिखाया कमाल

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर के पोलो प्लेयर्स ने मंगोलिया में दिखाया कमाल


-मिक्स टीम ने फिलीपींस को 9-5 से हराया

जोधपुर, 11 सितम्बर (हि.स.)। जोधपुर के पोलो खिलाडिय़ों ने मंगोलिया में जीत दर्ज की है। पोलो खिलाड़ी धनंजय सिंह, हेमेंद्र सिंह व निखिलेंद्र सिंह ने भारत को रिप्रजेंट करते हुए फिलिपींस को हराया।

जोधपुर के पोलो खिलाड़ी धनंजय सिंह ने बताया कि मंगोलिया के चंगेज खां पोलो क्लब में यह मैच हुआ। गत चार सितंबर को टीम मंगोलिया पहुंची। मंगोलिया के चंगेज खां पोलो क्लब में पहले राज कालान कप खेला गया जिसमें मिक्स टीम ने हिस्सा लिया। जोधपुर के धनंजय सिंह के साथ दिल्ली के दीपक उदान थे। इस टीम को मुकाबला मंगोलिया व अर्जेंटीना से हुआ। इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना की टीम विजेता रही। दस सितंबर को मुकाबला भारत व फिलीपींस के बीच था। भारत की टीम से जोधपुर के पोलो खिलाड़ी धनंजय सिंह, हेमेंद्र सिंह व निखिलेंद्र सिंह मैदान में उतरें। टीम ने फिलिपींस को 9-5 गोल से हराया। इसी दिन चंगेज खां पोलो क्लब के मैदान में इंटरनेशनल टूर्नामेंट शुरू हुए जिसमें चार अंतरराष्ट्रीय टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें भारत, मंगोलिया, फिलिपींस व अर्जेंटीना की टीम थी। पहले दिन पहला मुकाबला भारत व फिलीपींस की टीम के बीच हुआ। भारत की टीम जैसे ही मैदान में उतरी एक के बाद एक गोल करती चली गई। धनंजय, हेमेन्द्र व निखिल के साथ दिल्ली के दीपक ने भी गोल किए और 9 गोल कर गेम जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story