शेखावत तीस और उचियारड़ा दो अप्रैल को भरेंगे नामांकन

शेखावत तीस और उचियारड़ा दो अप्रैल को भरेंगे नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
शेखावत तीस और उचियारड़ा दो अप्रैल को भरेंगे नामांकन


जोधपुर, 28 मार्च (हि.स.)। जोधपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत 30 मार्च को नामांकन भरेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा दो अप्रैल को नामांकन भरने की तैयारी कर रहे हैं। नामांकन भरने के बाद शेखावत पोलो ग्राउंड में और करण सिंह उचियारड़ा उम्मेद स्टेडियम में सभा करेंगे। उचियारड़ा के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ सकते है।

शेखावत ने वीडियो बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को पोलो ग्राउंड में इकठ्टा होने के लिए कहा है। उचियारड़ा की ओर से भी कांग्रेस के कार्यकर्ता जनसंपर्क से लेकर नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन को लेकर मैदान में उतर चुके है। भाजपा प्रत्याशी शेखावत ने कल लूणी विधानसभा में होली के बाद रंगोत्सव का आयोजन कर लूणी विधानसभा के मतदाताओं को साधा वहीं शाम को विधायकों की होली स्नेह मिलन में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो वहीं उचियारड़ा आज लूणी विधानसभा में उतर कर प्रचार कर रहे है। कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीय संवाद और चुनावी सभा आयोजित कर रहे है।

शेखावत होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान में पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। राज्य में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित दस केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ चार उप मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story