नए साल पर खुशियों का किया इजहार, वाहनों को रंग-बिरंगे फूलों व गुब्बारों से सजाया

WhatsApp Channel Join Now
नए साल पर खुशियों का किया इजहार, वाहनों को रंग-बिरंगे फूलों व गुब्बारों से सजाया


जोधपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल के आगमन को लेकर शहर में आज उल्लास सा माहौल रहा। नववर्ष पर सोमवार को शहर में एक दूसरे को दिनभर बधाई देने का दौर चला। मंदिरों में खास पूजा अर्चना की गई। अधिकांश लोगों ने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई दी गई। कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रंग-बिरंगें फूलों और गुब्बारों से सजाकर नए साल की खुशियों का इजहार किया।

नए साल पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया हावी रहा। इससे पहले लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात को घरों में केक काटे और व्यंजन बनाकर स्वागत किया। होटलों व रेस्टोरेंटों में हुए नव वर्ष के कार्यक्रमों में भी जोरदार उल्लास देखा गया। रात 12 बजते ही लोगों ने पटाखें जला कर गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत किया। वहीं सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं को दौर चला जोकि आज दिनभर चलता रहा।

पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने दी बधाई:

आज पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार की तरफ से प्रदेश और जोधपुरवासियों को नववर्ष के अवसर पर बधाई देकर खुशी जाहिर की और कहा कि लोगों के जीवन में नववर्ष पर खुशियां और वे तरक्की करें।

सोशल मीडिया पर दिया संदेश :

नववर्ष की सुबह होते ही लोगों के मोबाइल और बेसिक फोनों की घंटियां बजने लग गई। लोगों ने अपने रिश्तेदारों, परिचितों और मित्रों को नए साल की मुबारकबाद दी। शहर में आज चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर और नया साल मुबारक हो की स्वरलहरियां सुनाई दे रही थी। नए साल के जश्न के फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड़ करते रहे। यह सिलसिला दिन भर जारी रहा। इधर शहर में हर वर्ष की भांति इस बार भी कई टैक्सी व सिटी बस चालकों ने अपने वाहनों को सजाया। फूल मालाओं से सजाकर यात्रियों की आवभगत की।

रातभर रहा पुलिस का पहरा

नववर्ष आगमन से पहले ही कमिश्नरेट पुलिस सख्त हो गई थी। शराब नहीं, दूध पीकर करें नववर्ष का स्वागत, इसी उद्देश्य के साथ पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से आमजन को दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत करवाया। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर आमजन को दूध पिलाया और शराब का सेवन नहीं करने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि नववर्ष पर शराब की बजाय दूध के साथ करने को लेकर भामाशाहों के सहयोग से अभियान शुरू किया गया था। जालोरी गेट, रेलवे स्टेशन, पावटा सर्कल, खेतसिंह बंगला तिराहे आदि स्थानों पर दूध के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया।

मंदिरों में हुए विभिन्न आयोजन

कई लोग नए साल पर मन्दिरों में दर्शन करने गए। नए साल पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। भीतरी शहर जूनी धान मंडी स्थित गंगश्यामजी मंदिर में नए साल के उपलक्ष्य में ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नियमित की जाने वाली पूजा के अलावा ठाकुरजी का पुष्प शृंगार का पौशाक पहनाई गई, वहीं, ठाकुरजी को दूध-जलेबी का भोग लगाया गया। वहीं रातानाडा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में गजानन्द का विशेष शृंगार किया गया। मंदिर पुजारी महेश अबोटी ने बताया कि इस अवसर पर गणेश का अभिषेक, पूजन, ऋतु पुष्पों से शृंगार कर पौशाक पहनाई गई। रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर में नए साल के अवसर पर ठाकुरजी का शृंगार किया गया। पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर महिला मण्डल की ओर से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story