राज विस चुनाव : केेंद्र की सरकार ने जनता को छला, गहलोत ने जनता का दर्द समझा- तिवारी
जोधपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी वाली राजनीति की है। महंगाई से लेकर से हर तरह से केंद्र सरकार विफल साबित हुई है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता का दर्द समझते हुए कई योजनाओं को लागू किया और राहत प्रदान की है। वे आज जोधपुर प्रवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
तिवारी ने कहा कि केेंद्र सरकार ने जनता से कई वादें किए मगर पांच साल बाद भी महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी बढ़ी है, ओपीएस का लागू नहीं करने दिया। मगर गहलोत ने इन सबके उलट जनता का दर्द समझते हुए उन्हें राहत प्रदान की है। आज राज्य में पांच सौ रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख का इलाज फ्री हो रहा हे, जबकि देश की किसी भी भाजपा सरकार ने ऐसा किया हो तो बताए। इतना ही नहीं दुर्घटना बीमा योजना लाई गई है जो अभी दस लाख है उसे आगे बढ़ाया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद तिवारी ने प्रेसवार्ता में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जुबानी हमले करते हुए कहा कि आज राजस्थान में पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है, यहां जोधपुर से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत है मगर आज भी पेयजल की समस्या बनी है। करोड़ों का पैकेज देने की बात केंद्र से हुई थी, मगर आज तक नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांगे्रस चार राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी। भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। कार्यकर्ताओं से नाराजगी के एक सवाल पर तिवारी ने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे उनकी नाराजगी दूर होती जाएगी। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर कहा कि सरकार ने देा करोड़ लोगों को रेाजगार देने का वादा किया था वो आज तक पूरा नहीं कर पाई। महंगाई तो लोग देख ही रहे है। शिक्षा रोजगार में देश पिछड़ा है। तिवारी ने जोधपुर में प्रेसवार्ता के बाद कांगे्रसी कार्यकतार्ओं की बैठक लेने के साथ स्थानीय प्रत्याशियों से भी बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।