हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में देर रात लगी आग, लाखों का माल जलकर नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में देर रात लगी आग, लाखों का माल जलकर नष्ट


जोधपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के सालावास रोड स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में साेमवार रात पौने दो बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर बोरानाडा से तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और तडक़े तक आग पर काबू पाया। आगजनी में 40-45 लाख का माल जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट माना जा रहा है बाद में आग केमिकल तक पहुंच गई। कच्चा और तैयार माल जलकर नष्ट हुआ है।

बोरानाडा फायर स्टेशन के प्रभारी हेतराम तेतरवाल ने बताया कि रात पौने दो बजे के आसपास सालावास रोड स्थित थार हैण्डीक्राफ्ट में आग की सूचना मिली। इस पर वे स्वयं मय स्टाफ गाड़ी लेकर वहां पहुंचे। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर दो और गाडिय़ों को बुलाया गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है मगर उसे मालिक अरविंद कालानी के अनुसार आग से 40-45 लाख का कच्चा एवं तैयार माल जलकर नष्ट हो गया।

प्रभारी हेतराम तेतरवाल ने बताया कि आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हुआ है जिसके बाद केमिकल ने आग पकड़ ली। फायरमैन जसराज, राजू, मालाराम, सुरेश, अभिषेक और गुगन सिंह ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग को तीन घंटे यानी तडक़े तक काबू किया जा सका।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story