वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में जोधपुर के उद्यमी भी करेंगे सहयोग
जोधपुर, 05 मार्च (हि.स.)। जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को उद्यमियों के लिए वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव वर्कशॉप में एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस औद्योगिक भ्रमण में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा उद्यमियों को वंदे भारत ट्रेन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने जोधपुर के उद्यमियों को चलचित्र के माध्यम से बताया कि वंदे भारत ट्रेन में उपयोग में होने वाले विभिन्न घटकों को स्थानीय उद्योग अनुसन्धान अभिकल्प एवं मानक संगठन के मानकों के अनुरूप तैयार कर रेलवे को आपूर्ति कर सकते है। इससे न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वोकल फॉर लोकल का सपना पूर्ण होगा बल्कि स्थानीय इकाइयों को भी अपने उत्पाद को आरडीएसओ के तय मानकों के अनुसार विकसित करने का मौका मिलेगा। साथ ही उनके उत्पाद भी विश्वस्तरीय गुणवत्ता के हो जाएंगे जिनसे उनको अपने उत्पादों को निर्यात करने में भी सहायता मिलेगी।
उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में स्थानीय उद्योगों के लिए उपयोगी एवं आवश्यक घटकों गैंग वे डस्टप्रूफ सुरक्षा सुविधाओं, ग्लास स्टोन प्रूफ की हीट लोड गुणवत्ता, पैनल को लगाना एवं खोलने हेतु आसान बनाना, टच फ्री स्लाइडिंग डोर का निर्माण, कम्युनिकेशन इंप्प्रूवमेंट, रिक्लाइनिंग सीटें बेहतर डिजाइन करना व टॉयलेट बायो वैक्यूम चोकिंग आदि की जानकारी दी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिग्नलिंग सुविधाएं, लिथियम आयन बैटरी, डैम्पर्स, लचीले पाइप, स्प्रिंग्स, वाइपर असेंबली इंसुलेटर, जल गुणवत्ता फि़ल्टरिंग प्रणाली, धूल रहित एयर कंडीशनिंग, हर कोच में स्मोक डिटेक्शन सिस्टम एवं स्विच पुश बटन जैसे विभिन्न घटकों की आपूर्ति स्थानीय उद्योगों द्वारा की जा सकती है।इसके अतिरिक्त उन्होंने उद्यमियों को बताया कि जोधपुर में वन्दे भारत ट्रेनों के कोच मेंटेनेन्स डिपो के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में यहां 40-50 वन्दे भारत ट्रेनों का रखरखाव एक साथ किया जा सकेगा।
उन्होंने उद्यमियों को यह भी बताया कि यदि उद्यमी उनकी तकनीक को और अधिक विकसित करते है तो उन्हें लम्बी प्रक्रिया में जाने की जरूरत नहीं होगी। मंडल प्रबंधन स्वय: उसे स्वीकृति हेतु मुख्यालय को भेज देगा जो उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर उन्होंने उद्यमियों को वंदे भारत ट्रेन का भ्रमण भी कराया और ट्रेन की कार्य प्रणाली की जानकारी दी।
इस अवसर जेआईए अध्यक्ष एनके जैन व सहसचिव अनुराग लोहिया ने डीआरएम पंकज कुमार सिंह से ट्रैन कोच फैक्ट्री जोधपुर में स्थापित करवाने की मांग रखी। जेआईए के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र माहेश्वरी एवं सहसचिव अनुराग लोहिया ने वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की यात्रा सुविधा युक्त बनाने और सुरक्षित बनाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल, दीपक जैन, मयूर माहेश्वरी, विनोद आचार्य, राजेश जिरावला, मृदुल सालेचा, आशीष जैन, रुशिल अग्रवाल, संजय चौहान सहित जोधपुर की अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं स्थानीय उद्यमी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।