जोधपुर शहर में धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर शहर में धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन


-गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना से गूंजी सूर्यनगरी

जोधपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। शहर में मंगलवार काे गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना की डीजे और बैण्डबाजों की धुनों के साथ गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया। गली मोहल्लों में गाजे-बाजे के साथ प्रथम पूज्य गणपति को उत्साह के साथ विसर्जित किया गया। इसके साथ ही आज दस दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन भी हो गया।

शहर में गणेश चतुर्थी के दिन विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं और गली मौहल्लों के साथ घरों में अस्थायी रूप से स्थापित किये गये गणेश प्रतिमाओं का आज विसर्जन किया गया। कई लोगों ने कल शाम के समय भी मुहुर्त अच्छा होने के कारण अपनी सुविधा अनुसार विसर्जित किया गया। सार्वजनिक तौर पर और विभिन्न संगठनों की ओर से चौराहों और बाजारों में स्थापित की गई प्रतिमा स्थल पर रात्रि जागरण के आयोजन भी किए गए।

शहर में जालोरी गेट चौराहा पर शिवसेना की ओर से प्रतिवर्ष गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है और अनंत चतुदर्शी पर गुलाब सागर की ओर जाने वाली गणेश प्रतिमाओं के प्रायोजकों और आयोजकों का स्वागत भी शिवसेना की ओर से किया जाता है और आखिरी में शिवसेना की जालोरी गेट पर स्थित प्रतिमा का विसर्जन गुलाबसागर में गाजे बाजे के साथ आज किया गया।

विसर्जन के समय पुलिस का माकूल बंदोबस्त रखा गया। शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस की ज्यादा तादाद के चलते सरोवरों और तालाबों के पास पुलिस का जाब्ता और पुलिस के तैराकों को भी किसी अनहोनी से बचाव के लिये तैनात किया गया। विसर्जन के चलते यातायात के लिये भी विशेष व्यवस्था की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story