सडक़ हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सडक़ हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत


जोधपुर, 11 जून (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित जाजीवाल कला गांव में हनुमान मंदिर के सामने मंगलवार की रात बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के समय बाइक सवार भाइयों ने हेलमेट भी पहन रखा था। पुलिस ने बुधवार सुबह शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि थबूकड़ा का रहने वाला ओमप्रकाश पुत्र मंगलाराम जाट और गुणेशराम पुत्र केसाराम जाट मंगलवार की रात आठ बजे अपनी बाइक लेकर शहर से गांव की तरफ लौट रहे थे। तब जाजीवाल कला गांव की सरहद में हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे तब पीछे से आई एक कार के चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों की मदद से उन्हें उपचार के लिए बनाड़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से एमडीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां लाए जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। एक अन्य चचेरे भाई इंद्र कुमार ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। कार नंबर से चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आज सुबह शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story