जोधपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी
जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। शहर में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। शनिवार सुबह से दोपहर तक शहर में रिमझिम बारिश हुई। ऐसे में मौसम काफी सुहावना हो गया। इधर जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों की बात करे तो लूणी, लोहावट, ओसिया के कुछ क्षेत्र, तिंवरी के क्षेत्रों में रुक-रुक का बारिश चल रही है।
शनिवार सुबह तापमान में काफी गिरावट आई। सुबह जिले का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। इधर तीन दिन हुई बारिश से क्षेत्रों में बारिश का पानी भर गया है। जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा रहा है। लोहावट क्षेत्र में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से गांव ढाणियां खेत जलमग्न हो गए। वहीं निकटवर्ती गांव विष्णु नगर नेड़ानगर, विश्नावास,संगीत कॉलोनी 150 घर पानी से घिर गए है। खेतों में जलभराव की स्थिति से बाजरा, ग्वार सहित खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है। मगरा से निकलने वाले तेज बहाव के पानी ने जोधपुर फलोदी स्टेट हाईवे रुपाणा, जेताणा, विष्णु नगर के खेतों व ढाणियों को पानी में घेर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।