फसल बीमा के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
फसल बीमा के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन


जोधपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। ग्राम पंचायत भटिंडा के किसानों ने फसल बीमा के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया।

ग्राम पंचायत भटिंडा के किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा के मुआवजे की मांग की। किसानों ने बताया कि पहले भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा के मुआवजे की मांग की थी लेकिन अभी तक उनका कोई मुआवजा नहीं मिला है। इस साल भी बारिश के कारण फसल में खराबा हुआ है जिस कारण उनको मुआवजा दिया जाए। उनकी दो साल से फसल खराब हो रही है जिासे उन पर दोहरी मार पड़ी है। उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर बैठकर बैठकर प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story